रामगढ़ : सदर अस्पताल से मल्टी पारा मीटर मशीन के गायब होने के मामले में 21 सितंबर को कार्यकारी उपाधीक्षक डा तूलिका रानी ने रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया. सिविल सजर्न के निर्देशानुसार प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
आवेदन में लिखा गया है कि एक अगस्त को विधायक प्रतिनिधि राजीव जायसवाल के निरीक्षण के क्रम में मल्टी पारा मीटर मॉनीटर के गायब होने का मामला प्रकाश में आया था. डा तूलिका रानी ने लिखा है कि उस समय अस्पताल के उपाधीक्षक डा ठाकुर मृत्युंजय कुमार थे.
दर्ज मशीन के क्रय की तिथि 23 मार्च 2012 दर्ज की गयी है. साथ ही मूल्य एक लाख 79 हजार रुपये है. मशीन के चोरी होने की बात लिखी गयी है. मशीन अस्पताल में कहां रखी गयी थी. उक्त मशीन के रखने की जवाबदेही किसकी थी, इसका कोई जिक्र नहीं है.