घाटोटांड़ : रामगढ़ जिले के मांडू प्रखंड अंतर्गत कई गांवों में उत्पात मचाने व एक ग्रामीण की हत्या करने के बाद हाथियों का दल बोकारो जिला के अति उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ के तलहटी में बसे पंचमों पंचायत के पन्नाटांड में शुक्रवार की रात उत्पात मचाया.
दर्जनों घरों को क्षतिग्रस्त कर वहां रखे अनाज खा गये. गांव में लगे सोलर स्ट्रीट लाइट के खंभे को गिरा दिया. हाथियों का उत्पात देख ग्रामीण जान बचा कर भागे. भागने के क्रम में एक महिला गिर कर घायल हो गयी. घंटों उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड आगे बढ़ गया.
हाथियों के डर से उस इलाके के ग्रामीण घर बार छोड़ दिये हैं. ग्रामीणों के मुताबिक हाथी इतने निडर हैं कि उन पर पटाखे ढोल मशाल आदि कुछ का भी कोई असर नहीं पड़ रहा है. वन विभाग व प्रशासन भी कोई प्रयास नहीं कर रहा.
जिनका नुकसान हुआ
हाथियों ने पन्नाटांड़ में लोक नाथ रजवार के दुकान में घुस कर काफी समान बरबाद किया. गुंझेश्वर रजवार,तालेश्वर रजवार,चालिक महतो ,तोखलाल रजवार, सहदेव महतो ,सरयू रजवार, चमन रजवार, स्व. परन मांझी का घर क्षतिग्रस्त किया ,गुलाब रजवार की मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त किया. मकु महतो ,चमन महतो, मेध लाल महतो जगलाल महतो वैज नाथ महतो दिनेश महतो आदि के फसल बरबाद कर दिये.