गोला : गोला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को रामगढ़-बोकारो मार्ग के नकटीगढ़ा के समीप से अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा. बताया जाता है कि इस ट्रक में लगभग दस टन पोड़ा कोयला लदा है.
जानकारी के अनुसार, ट्रक (सीजी 04-4897) में छत्तरमांडू के बेड़ो टोला नामक स्थान से कोयला लोड कर कहीं भेजा जा रहा था. इसकी सूचना गोला थाना प्रभारी मनोज कुमार को मिली. उन्होंने कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ लिया. ट्रक पर लगभग 60-70 हजार का कोयला बताया जाता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.