7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक में भागीदारी सुनिश्चित करें अधिकारी

लातेहार : उपायुक्त आराधना पटनायक ने विकास की समीक्षा एवं अन्य बैठकों में भाग नहीं लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश उप विकास आयुक्त रामदेव दास को दिया है. उपायुक्त गुरुवार को समाहरणालय कक्ष में जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा कर रही थी. बैठक में कई वरीय अधिकारियों ने भाग नहीं […]

लातेहार : उपायुक्त आराधना पटनायक ने विकास की समीक्षा एवं अन्य बैठकों में भाग नहीं लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश उप विकास आयुक्त रामदेव दास को दिया है. उपायुक्त गुरुवार को समाहरणालय कक्ष में जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा कर रही थी.

बैठक में कई वरीय अधिकारियों ने भाग नहीं लिया, इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने डीडीसी श्री दास को बैठक में अधिकारियों की बैठक सुनिश्चित कराने एवं बैठक प्रारंभ होने के बाद किसी को अंदर नहीं आने देने का निर्देश दिया.

उपायुक्त श्रीमती पटनायक ने जिले में बन रहे यूआइडी (आधार कार्ड) के संबंध में जानकारियां हासिल की.

उन्होंने महुआडांड़ एवं गारू प्रखंडों में अधिक से अधिक कंप्यूटर एवं आपरेटर लगा कर कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि आधार कार्ड के निर्माण में पैसा लेने पर संबंधित दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. छात्रवृत्ति की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी छात्रों का आधार कार्ड बनवा कर प्रज्ञा केंद्र एवं बैंक में खाता खुलवाने का निर्देश दिया.

कक्षा पांच से 10 की बीपीएल, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को एक अतिरिक्त पोशाक देने का निर्देश प्रखंडों के बीइइओ को दिया. उपायुक्त श्रीमती पटनायक ने मनरेगा की योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रत्येक गांव में मनरेगा की योजनाओं का सुचारू रूप से क्रियान्नवित करने एवं पूर्ण योजनाओं का डाटा इंट्री करा लेने का निर्देश दिया.

इंदिरा आवास की समीक्षा करते हुए वर्ष 2013-14 में इंदिरा आवास की कम स्वीकृति पर नाराजगी जाहिर की. उपायुक्त श्रीमती पटनायक ने कहा कि सेवा का अधिकार कानून का जिले में शतप्रतिशत पालन होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कानून का सख्ती से पालन करते हुए समय सीमा के अंदर लोगों का काम पूरा कराना हमारी सामूहिक जवाबदेही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें