17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुलमी : प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी

दुलमी (रामगढ़) : रजरप्पा के सीरु टांड़ में प्रेमी युगल ने शनिवार को जहर खाकर जान दे दी. उनकी पहचान इदपारा निवासी लखन महतो की पुत्री सोनी कुमारी (18) व जयनंदन महतो के पुत्र अशोक महतो (18) के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी डोमन रजक सदलबल पहुंचे और […]

दुलमी (रामगढ़) : रजरप्पा के सीरु टांड़ में प्रेमी युगल ने शनिवार को जहर खाकर जान दे दी. उनकी पहचान इदपारा निवासी लखन महतो की पुत्री सोनी कुमारी (18) जयनंदन महतो के पुत्र अशोक महतो (18) के रूप में की गयी है.

घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी डोमन रजक सदलबल पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके से पुलिस को सुसाइड नोट दोनों के मोबाइल फोन मिले हैं.

एक माह पहले युवती की शादी हुई थी : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, दोनों सुबह लगभग 5.30 बजे एक खेत में पहुंचे. कुछ घंटे बातचीत की. फिर एक साथ कीटनाशक खा कर आत्महत्या कर ली. घटनास्थल पर मिले मोबाइल फोन से युवती सोनी के भाई भूदेव महतो को सूचना दी गयी.

भूदेव ने बताया कि सोनी कुमारी की शादी एक माह पूर्व ओरमांझी के ग्राम कुचू निवासी बिगेश्वर महतो के साथ हुई थी. वह 15 दिनों पूर्व स्नातक की परीक्षा देने अपने पिता के घर इदपारा आयी थी. वह शनिवार की सुबह 4.30 बजे घर से निकली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें