कुजू : ओपी क्षेत्र के डायवर्सन मार्ग पर बुधवार की दोपहर बस व ट्रेकर की टक्क र में आधा दर्जन से अधिक कांवरिये घायल हो गये. शर्मा टोला बलसगरा से कांवरियों का दल देवघर के लिए ट्रेकर संख्या बीआर20 ई 9986 पर सवार होकर जा रहा था.
इसी बीच कुजू डायवर्सन के समीप ट्रेकर से आगे चल रही झारखंड सरकार परिवहन बस संख्या जेएच02 बी 7231 द्वारा अचानक ब्रेक मारे जाने पर ट्रेकर ने बस में जोरदार टक्कर मार दी.
इससे ट्रेकर के छत पर सवार कांवरिये बसंत शर्मा, रंजीत कुमार शर्मा, प्रकाश पांडेय व एक अन्य नीचे गिर गये, जिससे वे सभी घायल हो गये. साथ ही ट्रेकर पर सवार कृष्णा, रविंद्र, संतोष, राजदीप, विनोद को भी हल्की चोटें आयी है. ट्रेकर चालक बबलु शर्मा को सीने में गंभीर चोट आयी, जिसे इलाज के लिये स्थानीय नर्सिग होम में लाया गया.