कुजू : छोटानागपुर महाविद्यालय में शनिवार को परीक्षा देने आयी छात्र के साथ हुए रेप व हत्या के प्रयास को लेकर सोमवार को कुजू ओपी में पीड़िता की मां ने मामला दर्ज कराया.
दर्ज मामले में पीड़िता की मां मेहरून निशा ने छोटू खान पिता स्व अब्दुल सकुर पर पुत्री मुमताज (काल्पनिक नाम) को बलात्कार कर हत्या करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि शनिवार को नतनी के साथ उसकी पुत्री छोटानागपुर महाविद्यालय परीक्षा देने गयी थी.
इसी दौरान छोटू खान उसकी पुत्री के साथ बलात्कार कर हत्या करने का प्रयास किया. कुजू पुलिस इस संबंध में कांड संख्या 290/13 भादवि की धारा 376, 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर हजारीबाग जेल भेज दिया. साथ ही पीड़िता की मां व नतनी को 164 के बयान के लिए हजारीबाग कोर्ट ले जाया गया. ज्ञात हो कि घटना के बाद से पीड़िता को रांची रिम्स में इलाज के लिए भरती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है.
इधर पीड़िता की हाल जानने व घटना की जानकारी लेने के लिए पीड़िता के बरकाकाना सीआइसी स्थित आवास में दिन भर स्थानीय लोगों सहित जन प्रतिनिधियों का आना जाना लगा रहा. घटना की जानकारी पाकर हर कोई घटना की निंदा कर रही है. घटना की जानकारी लेने जिप सदस्या सुरपति देवी, आजसू नेता रौशनलाल चौधरी, माले नेता हीरा गोप सहित कई लोग पहुंचे.
कुरमी छात्र संघ ने घटना की निंदा की
रामगढ़ : रामगढ़ महाविद्यालय में कुरमी छात्र संघ की बैठक हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि कुरमी छात्र संघ के केंद्रीय अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद उपस्थित थे. बैठक में कुजू में हुए रेप की कड़ी निंदा की गयी.
बैठक की अध्यक्षता दिनेश कुमार महतो, संचालन मुकेश महतो, प्रवेश महतो, विजेंद्र महतो, अजीत महतो, लक्ष्मण महतो, विनोद समेत अनेक लोग उपस्थित थे.