रामगढ़ : रोटरी क्लब ऑफ दामोदर वैली का 15वां पदस्थापना सह मंडलाध्यक्ष आधिकारिक दौरा कार्यक्रम शनिवार को स्थानीय होटल ला मारिटल के सभागार में हुई. इसमें सत्र 2013-14 के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने पूरी टीम के साथ कार्यभार संभाला.
मुख्य अतिथि के रूप में मंडल 3250 के मंडलाध्यक्ष राजीव मोदी ने नये अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, सचिव विकास अग्रवाल व अन्य पदाधिकारियों को कार्यभार सौंपा. मंडलाध्यक्ष व सहायक मंडलाध्यक्ष निलांजन दत्ता ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उदघाटन किया. इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष श्री मोदी ने कहा कि गरीबों व असहायों की सेवा सबसे पुनीत कार्य है. मानव सेवा से बढ़ कर कोई काम नहीं है.
उन्होंने रोटरी दामोदर वैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्लब अपने उद्देश्यों के साथ सराहनीय काम कर रहा है. समारोह का संचालन व स्वागत भाषण पूर्व अध्यक्ष सुभाष जैन ने किया. सचिव का प्रतिवेदन उमेश अग्रवाल ने पढ़ा. धन्यवाद ज्ञापन नीरज चौधरी ने किया.