– मरीज बाल–बाल बचे
– बीडीओ व डीएस ने ली जानकारी
रामगढ़ : सदर अस्पताल के मरीज कक्ष में 28 जुलाई को एकाएक छत का प्लास्टर गिर गया. उस वक्त छत के नीचे स्थित बेड पर एटेंडेंट दातू निवासी हकीकन निशा बैठी थी. उसकी पोती सकीना खातून अपने नवजात शिशु के साथ बगल वाले बेड पर सोयी हुई थी. इस घटना से दोनों काफी डर गये.
घटना में दोनों को हल्की–फुल्की चोट आयी है. मामले की सूचना पर कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सीपी संतन, छावनी वार्ड सदस्य पंकज तिवारी ने मामले की जानकारी ली. तत्काल डीएस डॉ मृत्युंजय कुमार व बीडीओ प्रमेश कुशवाहा को सूचना दी. दोनों पदाधिकारी सदर पहुंचे. नेताओं ने अस्पताल के दीवारों की जजर्र अवस्था व चिकित्सीय व्यवस्था पर ध्यान आकृष्ट कराया. पदाधिकारियों ने आवश्यक पहल का आश्वासन दिया.