भुरकुंडा : भाकपा माले की रामगढ़ बंद का भुरकुंडा कोयलांचल में मिला–जुला असर रहा. दोपहर 12 बजे तक लगभग दुकानें बंद थीं. इसके बाद दुकानें खुल गयी. इस दौरान सड़क पर कम वाहन दिखे. यात्रियों को परेशानी हुई.
बंद समर्थकों ने स्थानीय बैंकों व कॉलेजों को बंद करा दिया था. बंद के दौरान चौक–चौराहों पर नुक्कड़ सभा भी की गयी. बंद का नेतृत्व कर रहे नरेश बड़ाइक, सरयू मुंडा, प्रेम बेदिया, सुलेंद्र बेदिया, विकास यादव आदि ने कहा कि केरेडारी में गरीब किसानों पर पुलिस ने कॉरपोरेट घरानों के इशारे पर गोली चलायी है.
पतरातू प्रखंड में भी मजदूर, किसानों, ग्रामीणों को दबाने की कोशिश की जा रही है. विरोध करने वालों पर झूठा मुकदमा दर्ज कर उन्हें परेशान किया जा रहा है. बंद समर्थकों में गोपाल करमाली, रवि भट्टाचार्य, कृष्णा यादव, प्रेम गुप्ता, गणोश बेदिया, मीहीलाल बेदिया, मनोज बेदिया, मनोज मुंडा, मनोज मुमरू, बर्जुन मुंडा, सहजनाथ बेदिया, सुकर बेदिया, सहदेव मुंडा, उमेश बेदिया, जिगर बेदिया, अनिल मांझी, प्रेमलाल बेदिया, सुखलाल मुंडा, भीम मुंडा, सोहन बेदिया आदि शामिल थे.