5पीटीआर-एफ में बैठक में शामिल लोग.पतरातू. भारतीय जनता पार्टी प्रखंड कमेटी की बैठक पतरातू स्थित डॉ संजय सिंह के आवासीय कार्यालय में हुई. बैठक में डीजल व पेट्रोल के कीमतों में हो रही गिरावट के बावजूद माल भाड़ा व यात्री भाड़ा में कमी नहीं होने पर रोष जताया गया. मौके पर भाड़े में यथाशीघ्र कमी करने, प्रखंड में हो रहे अवैध कोयले के कारोबार, स्पंज आयरन कारोबार पर यथाशीघ्र रोक लगाने की मांग की गयी. इस दौरान कहा गया कि आये दिन ईंट भट्ठों पर उग्रवादी संगठन पहुंच कर शांति व्यवस्था भंग कर रहे हैं. पतरातू-भुरकुंडा मुख्य पथ में लगी आग, सयाल से भुरकुंडा पथ में सौंदा के समीप लगी आग, सयाल मोड़ से चोरघरा पथ में आइएजी मोड़ के पास लगी आग की रोकथाम के लिए छह जनवरी को भाजपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा डीसी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. अध्यक्षता देवेंद्र सिंह व संचालन वीरेंद्र सिन्हा ने किया. मौके पर महेंद्र कुमार महतो, मोती नारायण सिंह, जगतार सिंह, ब्रजभूषण गोस्वामी, राजेंद्र ठाकुर, शैलेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
भाड़ा कम करने की मांग
5पीटीआर-एफ में बैठक में शामिल लोग.पतरातू. भारतीय जनता पार्टी प्रखंड कमेटी की बैठक पतरातू स्थित डॉ संजय सिंह के आवासीय कार्यालय में हुई. बैठक में डीजल व पेट्रोल के कीमतों में हो रही गिरावट के बावजूद माल भाड़ा व यात्री भाड़ा में कमी नहीं होने पर रोष जताया गया. मौके पर भाड़े में यथाशीघ्र कमी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement