रैयत विस्थापित मोरचा कमेटी की बैठक 4आर-सी-बैठक में शामिल विस्थापित रैयत मोरचा के पदाधिकारी.रामगढ़. कांकेबार स्थित होटल सैनी के सभागार में रविवार को रैयत विस्थापित मोरचा केंद्रीय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता रैयत विस्थापित मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा व संचालन केंद्रीय सचिव सैनाथ गंझू ने किया. बैठक में मुख्य रूप से केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल पर विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर श्री बेसरा ने कहा कि यह बिल रैयतों के साथ धोखा है. इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा. बैठक में बिल के विरोध में सात जनवरी को सीसीएल के विभिन्न एरिया में प्रधानमंत्री का पुतला फूंकने, 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस पर जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन करने व 18 फरवरी को सीसीएल मुख्यालय रांची में धरना-प्रदर्शन करने का निर्मय लिया गया. बैठक में कोषाध्यक्ष रंजीत बेसरा, आरडी मांझी, एतो बास्के, मोहन सोेरेन, सोनाराम मांझी, सन्ना बेसरा, वीरेंद्र मांझी, मुंशीलाल मांझी, सुरेश चंद्र पटेल, सुखदेव महतो, राजन करमाली, मोहन मांझी, लक्ष्मण बास्के, जीतन मरांडी, मिथिलेश सिंह, सीताराम हेम्ब्रम, शंकर मांझी, दिनेश टुंडू, दुर्गा, रंजन सिंह, आशीष करमाली आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
भूमि अधिग्रहण बिल का होगा विरोध: फागू
रैयत विस्थापित मोरचा कमेटी की बैठक 4आर-सी-बैठक में शामिल विस्थापित रैयत मोरचा के पदाधिकारी.रामगढ़. कांकेबार स्थित होटल सैनी के सभागार में रविवार को रैयत विस्थापित मोरचा केंद्रीय समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता रैयत विस्थापित मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष फागू बेसरा व संचालन केंद्रीय सचिव सैनाथ गंझू ने किया. बैठक में मुख्य रूप से केंद्र सरकार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement