रामगढ़. जिला समाहरणालय के सभागार में शनिवार को सभी विभागों की समीक्षा बैठक हुई. अध्यक्षता डीसी अबु इमरान ने की. बैठक में डीसी ने सभी विभागों के प्रभारियों को निर्देश दिया कि जो विभाग अभी तक समाहरणालय में शिफ्ट नहीं हुए हैं. उन विभागों को तत्काल शिफ्ट कर नये समाहरणालय में कार्य शुरू किया जाये.
इसके अलावा बीएसएनएल के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि तत्काल बीएसएनएल का टावर समाहरणालय परिसर में लगायें. ताकि सरकारी कार्यों को सुचारू ढंग से संचालित किया जा सके. सड़क निर्माण विभाग के पदाधिकारियों को उपायुक्त ने कहा कि समाहरणालय पहुंचने का एनएच 23 से लिंक रोड का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें.
उन्होंने विद्युत विभाग के पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि समाहरणालय परिसर के अलावा आस-पास क्षेत्र में विद्युत की समुचित व्यवस्था करें व दिन के 10 बजे से एक बजे तक की जा रही विद्युत कटौती को बंद करने की व्यवस्था करें. क्योंकि कटौती के कारण सरकारी कार्यों में काफी बाधा पहुंच रही है. उपायुक्त ने जिले भर में चल रहे विकास योजनाओं की जानकारी लेते हुए कई दिशा निर्देश जारी किये. बैठक में डीडीसी राजेश्वरी बी, एसी दिगेश्वर तिवारी, डीआरडीए निदेशक प्रदीप कुमार प्रसाद, जिला योजना पदाधिकारी कृृष्ण नंदन प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक बिरिया उरांव, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रदीप कुमार सिंह व संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.