1बीएचयू-12-नाचते युवा. उरीमारी 02 में पिकनिक मनाते व मस्ती करते युवा.पिकनिक का आयोजन गुरुवार के कारण मुरगा खस्सी मछली पर जोर कम.उरीमारी.नव वर्ष के स्वागत के लिए बरका-सयाल कोयलांचल देर रात से ही तैयारी में जुटा था. रात 10 बजे से सुबह तक जगह-जगह लोग डीजे साउंड पर नाचते-गाते देखे गये. रात में खाने पीने की व्यवस्था भी की गयी थी. सीसीएल की उरीमारी ऑफिसर्स कॉलोनी व सयाल ऑफिसर्स क्लब में नववर्ष का स्वागत धूमधाम से किया गया. अधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई दी. नये वर्ष पर नये संकल्प के साथ प्रक्षेत्र को आगे बढ़ाने का इरादा किया. सयाल व उरीमारी क्षेत्र के दामोदर नद के विभिन्न स्थानों पर लोगों को एक जनवरी को पिकनिक मनाते देखा गया. उरेज क्षेत्र में भी पिकनिक मनाने वालों की काफी तादाद देखी गयी. खासकर बरसो पानी में भीड़-भाड़ रही. यहां दूर-दूर से लोग पिकनिक मनाने पहुंचे थे. साल का पहला दिन गुरुवार पड़ने के कारण अधिकांश लोगों ने मुरगा, खस्सी व मछली पर जोर नहीं दिया. कोयलांचल में विभिन्न स्थानों पर शराब की भी जम कर खरीदारी हुई. नया साल का उमंग सयाल उरीमारी क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों में विशेष तौर पर दिखा. जीएम ने दी बधाई : बरका-सयाल के जीएम आइसी मेहता ने नव वर्ष पर सीसीएल के कामगारों व अधिकारियों को बधाई दी. क्षेत्र को नये साल में नये मुकाम पर ले जाने का संकल्प लिया. इसी तरह बिरसा परियोजना में पीओ बीबी मिश्रा, सयाल परियोजना में पीओ यूएस सिंह ने भी कामगारों व अधिकारियों को नववर्ष की बधाई दी है.
BREAKING NEWS
डीजे पररात से सुबह तक झुमे लोग
1बीएचयू-12-नाचते युवा. उरीमारी 02 में पिकनिक मनाते व मस्ती करते युवा.पिकनिक का आयोजन गुरुवार के कारण मुरगा खस्सी मछली पर जोर कम.उरीमारी.नव वर्ष के स्वागत के लिए बरका-सयाल कोयलांचल देर रात से ही तैयारी में जुटा था. रात 10 बजे से सुबह तक जगह-जगह लोग डीजे साउंड पर नाचते-गाते देखे गये. रात में खाने पीने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement