रामगढ़: सैनिक छावनी अंतर्गत पंजाब रेजिमेंटल सेंटर स्थित मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 27 दिसंबर को भूतपूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन किया जायेगा. इसमें रांची, रामगढ़, हजारीबाग, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, गिरिडीह व दुमका के भूतपूर्व सैनिक उपस्थित होंगे. भूतपूर्व सैनिकों की रैली सुबह 9.30 बजे से लेकर 2.30 बजे तक आयोजित की जायेगी.
उक्त रैली में भूतपूर्व सैनिकों के लिए सेवानिवृत्त होने के बाद मिलनेवाली सुविधाओं, पेंशन समेत कई अन्य बातों की जानकारी देने के लिये कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कई स्टॉल भी लगाये जायेंगे. भूतपूर्व सैनिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जायेगा.