21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

बाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई कार्यक्रम19बीएचयू-8-हंसते बच्चे, 9-कविता पर नृत्य करते बच्चे, भुरकुंडा.श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में चल रही बाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन कक्षा यूकेजी के बच्चों ने हिंदी व इंगलिश विषय पर कविता व वाद-विवाद का आयोजन किया. प्रतियोगिता को तीन चरणों में बांटा गया था. बच्चों ने आह टमाटर बड़ा मजेदार, […]

बाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन कई कार्यक्रम19बीएचयू-8-हंसते बच्चे, 9-कविता पर नृत्य करते बच्चे, भुरकुंडा.श्री अग्रसेन स्कूल, भुरकुंडा में चल रही बाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन कक्षा यूकेजी के बच्चों ने हिंदी व इंगलिश विषय पर कविता व वाद-विवाद का आयोजन किया. प्रतियोगिता को तीन चरणों में बांटा गया था. बच्चों ने आह टमाटर बड़ा मजेदार, चांद प्रार्थना बैठा था एक डाल पर बंदर, ऊपर पंखा चलता है चूहे राम और चिडि़या बोली ची ची आदि कविता प्रस्तुत किया. वाद-विवाद में कई प्रश्न पूछे गये. इंगलिश में बाबा ब्लैकशिप कविता प्रस्तुत किया गया. मौके पर बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों में नयी ऊर्जा भरी जा रही है. इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में उमंग के साथ-साथ उन्हें कुछ नया सीखने को मिलता है. निर्णायक मंडली में राजवंती देवी, ऋचा चतुर्वेदी, रितिका भोक्ता, जसविंदर कौर, शबनम खान आदि शामिल थीं. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ संजय सिन्हा ने कहा कि चार दिवसीय बाल गीत प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा. सफल बच्चों को पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर खुशबू, रेणु अग्रवाल, सुनीता दास, बेबी सिंह, सरिता कौशिक, गीता देवी, सरिता मरांडी आदि ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें