Advertisement
निजी स्कूलों की जांच के लिए कमेटी का गठन
रामगढ़ : बाल संरक्षण अधिनियम व बच्चों के अधिकारों का पालन निजी स्कूलों द्वारा किया जा रहा है या नहीं, इसकी जांच जिला प्रशासन द्वारा करायी जायेगी. इस मामले को लेकर बुधवार को रामगढ़ डीसी अबु इमरान ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ने की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में लगातार […]
रामगढ़ : बाल संरक्षण अधिनियम व बच्चों के अधिकारों का पालन निजी स्कूलों द्वारा किया जा रहा है या नहीं, इसकी जांच जिला प्रशासन द्वारा करायी जायेगी. इस मामले को लेकर बुधवार को रामगढ़ डीसी अबु इमरान ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ने की. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में लगातार निजी स्कूलों के खिलाफ शिकायत मिल रही है.
इन शिकायतों व अन्य बिंदुओं पर जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया. जांच दल में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व संरक्षण अधिकारी (संस्थागत) होंगे. बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जांच दल निजी स्कूलों की जांच करेगा. बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमकुम प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक बिरिया उरांव, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व संरक्षण अधिकारी दुखहरण महतो मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement