फोटो 10गिद्दी1-काला झंडा फहराते एनसीओइए के लोग गिद्दी(हजारीबाग).लोकसभा में कोयला अध्यादेश लाने के विरोध में बुधवार को एनसीओइए ने काला दिवस मनाया. एनसीओइए कार्यालय में काला झंडा फहराया गया और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की गयी. मौके पर एनसीओइए के क्षेत्रीय सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा में कोयला अध्यादेश आज लाया जा रहा है. यह अध्यादेश पास होता है, तो मजदूरों पर सीधा हमला होगा. यह अध्यादेश मजदूर विरोधी है और इससे कोयला राष्ट्रीयकरण अधिनियम 1973 समाप्त हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार कोयला उद्योग को निजीकरण करना चाह रही है. इसके लिए अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. अच्छे दिन नहीं, बुरे दिन आनेवाले हैं : उन्होंने सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि मजदूरों के लिए अब अच्छे दिन नहीं, बल्कि बुरे दिन आने वाले हैं. मजदूरों से इसके विरोध में आगे आने की अपील की. कहा कि यह मजदूरों की लड़ाई है और उन्हें आगे आना होगा. अध्यक्षता बिदेंश्वर सिंह ने की. मौके पर देवनाथ महली, अनिल बेदिया, चंद्रशेखर सिंह, रमेश महली, मो रशीद, भगवान गोप, कामेश्वर महतो, नान्हू पाल, सुरेंद्र यादव, कामेश्वर महतो, बिहारी लाल, मो साबिर, हरिहर, विकास, सोमर महली, सुरेश, किशोर बेदिया आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कोयला अध्यादेश के विरोध में काला दिवस मनाया
फोटो 10गिद्दी1-काला झंडा फहराते एनसीओइए के लोग गिद्दी(हजारीबाग).लोकसभा में कोयला अध्यादेश लाने के विरोध में बुधवार को एनसीओइए ने काला दिवस मनाया. एनसीओइए कार्यालय में काला झंडा फहराया गया और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की गयी. मौके पर एनसीओइए के क्षेत्रीय सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा कि लोकसभा में कोयला अध्यादेश आज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement