हेडिंग-शराब विक्रेताओं से 5001 व पीने वालों से 1051 रुपये शराब सेवन से कई लोगों की हो चुकी है मौत फोटो 10गिद्दी2-बैठक में उपस्थित महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी गांव में शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी और लोगों को इसे पीने भी नहीं देंगे. मनाही के बाद नहीं मानेंगे, तो शराब विक्रेताओं से 5001 रुपये तथा पीनेवालों से 1051 रुपये आर्थिक दंड लिये जायेंगे. इतना ही नहीं, उसे शारीरिक दंड भी दिया जायेगा. डाड़ी गांव में बुधवार को महिलाओं की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में महिलाओं ने कहा कि शराब विक्रेता व पीनेवालों को पहले चेतावनी दी जायेगी. एक सप्ताह के अंदर हमारी बातों पर वे अमल नहीं करेंगे, तब गांव की महिलाएं कार्रवाई पर उतरेगी. महिलाओं ने बताया कि गांव में शराब की बिक्री खुलेआम की जाती है. युवकों में भी इसकी आदत लग रही है. शराब संस्कृति से गांव का माहौल बिगड़ चुका है. बैठक में महिलाओं ने कहा कि अब किसी भी सूरत में गांव में शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी. आज जुलूस निकाल कर चेतावनी दी जायेगी : बैठक में महिलाओं ने कहा कि डाड़ी बाजार में भी शराब की बिक्री होती है. गुरुवार को जुलूस निकाल कर उन्हें चेतावनी दी जायेगी. महिलाएं आक्रोशित थीं. उनका कहना था कि यह लड़ाई अब यहां नहीं थमेगी. बैठक में वार्ड किरण देवी, तिला देवी, आरती देवी, रुचिता देवी, चमेली देवी, सुलेखा देवी, लाखो देवी, सारो देवी, यशोदा देवी, सुगिया देवी, मनवा देवी, फगुनी देवी, कौशल्या देवी, मुनिया देवी आदि उपस्थित थी.
BREAKING NEWS
लीड) ओके….फ्लैग-पहल-डाड़ी : महिलाओं ने की बैठक, शराबखोरी पर लगेगी रोक
हेडिंग-शराब विक्रेताओं से 5001 व पीने वालों से 1051 रुपये शराब सेवन से कई लोगों की हो चुकी है मौत फोटो 10गिद्दी2-बैठक में उपस्थित महिलाएं गिद्दी(हजारीबाग).डाड़ी गांव में शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी और लोगों को इसे पीने भी नहीं देंगे. मनाही के बाद नहीं मानेंगे, तो शराब विक्रेताओं से 5001 रुपये तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement