पतरातू : सोमवार की सुबह बाहरी ट्रांसमिशन लाइन से हुई गड़बड़ी के बाद पीटीपीएस में भी तकनीकी गड़बड़ी उत्पन्न हुई. इसके बाद यहां की दो इकाइयों से बिजली का उत्पादन ठप हो गया. ठप होने से पूर्व दोनों इकाइयों से 120 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था.
इस संबंध में पीटीपीएस के महाप्रबंधक विजय कुमार ने बताया कि हाई फ्रिक्वेंशी होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. हाई फ्रिक्वेंशी के कारण इकाइयों के टरबाइन को चलाना संभव नहीं था. अभियंताओं ने यहां की दसवीं इकाई को ठीक कर लिया. इसके बाद दोपहर तीन बजे इकाई लाइट अप कर दी गयी. उन्होंने कहा कि देर रात तक इकाई से उत्पादन सामान्य हो जायेगा.
नौ घंटे बाद लाइटअप हुई इकाई : सोमवार की सुबह गड़बड़ी के बाद ठप हुई इकाई संख्या दस को नौ घंटे बाद लाइटअप किया जा सका. सुबह करीब छह बजे गड़बड़ी उत्पन्न हुई थी. इस बीच पतरातू क्षेत्र में छह घंटे तक बिजली नहीं रही.