1 गिद्दी 8-जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशीगिद्दी (हजारीबाग). कांग्रेस व राजद समर्थित जदयू प्रत्याशी खीरू महतो ने सोमवार को डाड़ी प्रखंड के पुरनाडीह, कनकी, डाड़ी, गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी, चुल्हाबेड़ा, खपिया, कुर्रा, पछाड़ी, बेलवातरी सहित कई गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि उन्हें कांग्रेस, राजद व भाकपा का समर्थन है. उनकी जीत के लिए उक्त सभी दलों के कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, उनकी मेहनत इस बार जरूर रंग लायेगी. खीरू ने कहा कि उनकी जीत निश्चित है. बडे़ अंतर से जीत हासिल करेंगे. जनसंपर्क अभियान में जदयू के राजू महतो, संजय राम, लोबिंद करमाली, जन्मेजय सिंह, सुबीर झा, गणेश चौधरी, वीणा सिन्हा, छोटू, भोला खान, सरफुद्दीन, मुन्नी सिंह, प्रदीप रजक, सुशीला लकड़ा, नीलू देवी, गोपाल शर्मा, सियाराम सिंह, दिनेश्वर महतो, दिनेश कुमार महतो, तालेश्वर महतो, वीरू महतो, मुन्ना, रियाज अंसारी, गुलजार, मोतीलाल पंडित आदि शामिल थे.
रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे : खीरू
1 गिद्दी 8-जनसंपर्क करते जदयू प्रत्याशीगिद्दी (हजारीबाग). कांग्रेस व राजद समर्थित जदयू प्रत्याशी खीरू महतो ने सोमवार को डाड़ी प्रखंड के पुरनाडीह, कनकी, डाड़ी, गिद्दी, रैलीगढ़ा, गिद्दी सी, चुल्हाबेड़ा, खपिया, कुर्रा, पछाड़ी, बेलवातरी सहित कई गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से अपने पक्ष में वोट देने की अपील की. कहा कि उन्हें कांग्रेस, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement