17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहजादा ने दुलमी का दौरा किया, कहा- कांग्रेस का साथ दें

फोटो फाइल : 27 चितरपुर ई दौरा में शामिल प्रत्याशी शहजादादुलमी/ चितरपुर. कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर ने दुलमी का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने सिकनी, बिरहोन्हे, बोंगासोरी, होन्हे, भालु, कुल्ही, बयांग, उरबा, माथागोड़ा, डुमरिया टोला, पांचा आदि गांवों में जन संपर्क व नुक्कड़ सभा कर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का […]

फोटो फाइल : 27 चितरपुर ई दौरा में शामिल प्रत्याशी शहजादादुलमी/ चितरपुर. कांग्रेस प्रत्याशी शहजादा अनवर ने दुलमी का दौरा किया. इस क्रम में उन्होंने सिकनी, बिरहोन्हे, बोंगासोरी, होन्हे, भालु, कुल्ही, बयांग, उरबा, माथागोड़ा, डुमरिया टोला, पांचा आदि गांवों में जन संपर्क व नुक्कड़ सभा कर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का साथ दें. कुछ लोगों का ही नहीं, एक – एक व्यक्ति तक विकास पहुंचाया जायेगा. उन्होंने कहा कि गांवों में अब भी बिजली, पानी, सड़क का अभाव है. विकास कार्य कहीं नजर नहीं आते हैं, जबकि विकास के दावे किये जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि रामगढ़ में परिवर्तन की लहर है. लोग एक बार मुझे सेवा करने का मौका दें. मौके पर कैसर इमाम, लक्ष्मण महतो, इनाम अंसारी, हरीवंश महतो, परवेज आलम, श्यामसुंदर महली, नागेंद्र महली, हीरालाल महतो, झुलकी देवी, यशोदा देवी, गुडि़या देवी, अलताफ अंसारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. उधर चितरपुर प्रखंड के एसके नगर में प्रत्याशी शहजादा अनवर ने लोगों से मिल कर वोट देने की अपील की. मौके चंद्रशेखर पटवा, निरंजन महतो, अमित तिवारी, मो साजिद सहित कई उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें