कोरोना के 20 नये मामले आये सामने, रामगढ़ जिले में संक्रमितों की संख्या हुई 45

रामगढ़ : रामगढ़ जिले से 20 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही रामगढ़ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी है. इनमें से पांच संक्रमित इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अब रामगढ़ जिले में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 40 रह गयी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 3, 2020 9:43 AM

रामगढ़ : रामगढ़ जिले से 20 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. इसके साथ ही रामगढ़ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी है. इनमें से पांच संक्रमित इलाज के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. अब रामगढ़ जिले में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 40 रह गयी है.

महाराष्ट्र से लौटे थे रामगढ़

रामगढ़ जिले में 20 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें 17 पुरुष व तीन महिलाएं हैं. मंगलवार को मिले 20 कोरोना पॉजिटिव में 13 चितरपुर प्रखंड से, तीन रामगढ़ प्रखंड से, तीन मांडू प्रखंड से और एक गोला प्रखंड से है. चितरपुर प्रखंड के सभी 13 पुरुष संक्रमित चितरपुर से हैं. सभी महाराष्ट्र के मुंबई से एक साथ आये थे. सभी कोरेंटिन सेंटर में रह रहे थे.

महाराष्ट्र की है ट्रैवेल हिस्ट्री

मांडू प्रखंड से मिले तीन संक्रमितों में से दो महिलाएं व एक पुरुष है. ये मांडू प्रखंड के अतना चैनपुर के रहने वाले हैं. महाराष्ट्र के मुंबई से आये थे. तीनों भरेचनगर के अग्रसेन डीएवी में बने कोरेंटिन सेंटर में रह रहे थे. रामगढ़ प्रखंड के तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें तीनों में एक महिला है. रामगढ़ प्रखंड से मिले कोरोना संक्रमित में एक बिंझार का है. वह गुजरात से लौटा है. दूसरा व्यक्ति सिरका का है. वह महाराष्ट्र के मुंबई से लौटा है.

कोविड अस्पताल में कराये गये भर्ती

रामगढ़ प्रखंड की एक महिला भी कोरोना संक्रमित पायी गयी है. बताया जा रहा है कि वह गया बिहार से लौटी है. मंगलवार को रामगढ़ प्रखंड से मिले तीन पॉजिटिव में एक पूर्व से ही रिम्स में भर्ती है. एक व्यक्ति गोला प्रखंड का है. यह महाराष्ट्र के पुणे से लौटा है. इन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version