मांडू : झारखंड के भ्रष्ट राजनेताओं के कारण पूरे देश में आज बदनामी हो रही है. राज्य की जनता के विश्वास को जनप्रतिनिधि करोड़ों में बेच रहे हैं. उक्त बातें मांडू चटी चौक में हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने नुक्कड़ सभा में कही.
उन्होंने कहा कि राज्य में राजनीतिक स्थिरता के कारण समुचित विकास नहीं हो रहा है. प्रखंड एवं जिला कार्यालयों में पदाधिकारी लूट-खसोट में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कॉरपोरेट घरानों को खुश करने के लिए किसानों को घर से बेघर किया जा रहा है.
अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य सचिव मंगल सिंह ओहदार ने कहा कि सरकार शिक्षक की नियुक्ति में बाहरी लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपना रही है. वक्ताओं ने 25 जून को प्रखंड मुख्यालय, मांडू में आहूत धरना -प्रदर्शन में भाग लेने की अपील की है. मौके पर महेंद्र पाठक, रजी अहमद, शाबीर अंसारी, विनय कुमार झा, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.