गुमला : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने संगठन में शामिल करने के लिए गुमला के बिशुनपुर स्थित कुमारी गांव से छह छात्रों को उठा कर ले गये. घटना मंगलवार शाम की बतायी जा रही है.
छात्रों में जीरलाल उरांव (पिता राजू उरांव), मुनेश उरांव (पिता धनेश्वर उरांव), हरिविलास उरांव (पिता शहादेव उरांव), उपेंद्र उरांव (पिता लालमन उरांव), जगेश्वर खेरवार (पिता मोहन खेरवार), कृष्णा उरांव (पिता भीठक उरांव) शामिल हैं.
नक्सली जिन छात्रों को उठा कर ले गये हैं, उनके परिजन काफी डरे व सहमे हुए हैं. छात्रों के परिजन डर से पुलिस के पास भी नहीं जा रहे हैं. इस संबंध में ग्रामीण कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं.
नहीं जाना चाह रहे थे बच्चे जानकारी के मुताबिक, बिशुनपुर थाना के कुमारी गांव गुमला जिला व पलामू जिला की सीमा पर स्थित है.
बताया जा रहा है कि रवींद्रजी के दस्ते ने मंगलवार शाम गांव में बैठक की. इसमें करीब 25 सदस्य थे. माओवादियों ने बैठक में ग्रामीणों को शामिल किया. इसके बाद माओवादी अपने दस्ते में शामिल करने के लिए जबरदस्ती छह बच्चों को ले गये.
बच्चे माओवादियों के साथ नहीं जाना चाहते थे. ग्रामीण दबी जुबान से घटना की चर्चा कर रहे हैं. इस घटना की जानकारी आसपास के गांव में भी है, लेकिन भय के कारण ग्रामीण चुप हैं. घटना की जानकारी पुलिस को भी नहीं है. इस संबंध में गुरुवार को एसपी से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
– ओमप्रकाश चौरसिया –