कुजू (रामगढ़) : कुजू ओपी क्षेत्र स्थित एनएच – 33 में कोरिया घाटी के समीप कोयला व्यवसायी भागवत सिंह (52) की मौत हो गयी. घटना गुरुवार दोपहर की है. सूचना पर पहुंची कुजू पुलिस ने पिकअप वैन व क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को जब्त कर ओपी ले गयी है.
बाइक से रामगढ़ जा रहे थे : जानकारी के मुताबिक, सौंदा निवासी तरुण कुमार, कुजू केबीगेट निवासी भागवत सिंह (52) के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामगढ़ जा रहे थे. कोरिया घाटी स्थित रामगढ़ तीन मुहाना सड़क के समीप तरुण ने मोटरसाइकिल खड़ी की व लघुशंका करने सड़क के किनारे चले गये.
भागवत सिंह मोटरसाइकिल के समीप ही खड़े थे. इस दौरान नयामोड़ से रामगढ़ आ रही पिकअप वैन (मालवाहक) ने मोटरसाइकिल व भागवत सिंह को अपनी चपेट में ले लिया. इससे भागवत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नयी सराय अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.