17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) शारीरिक तंदरूस्ती के लिए खेलकूद जरूरी

फ्लैग-खेल-नेशनल जोनल स्पोर्ट्स खो-खो व चेस प्रतियोगिता शुरू10बीएचयू-8-दीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथि, 9-खो-खो के मैच में शामिल खिलाड़ी.नयानगर (बरकाकाना). डीएवी बरकाकाना में सोमवार से दो दिवसीय नेशनल जोनल स्पोर्ट्स खो-खो व चेस प्रतियोगिता शुरू हुई. मुख्य अतिथि बरका-सयाल के महाप्रबंधक आइसी मेहता व डीएवी की क्षेत्रीय निदेशक उर्मिला सिंह ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया. मौके […]

फ्लैग-खेल-नेशनल जोनल स्पोर्ट्स खो-खो व चेस प्रतियोगिता शुरू10बीएचयू-8-दीप प्रज्वलित करते मुख्य अतिथि, 9-खो-खो के मैच में शामिल खिलाड़ी.नयानगर (बरकाकाना). डीएवी बरकाकाना में सोमवार से दो दिवसीय नेशनल जोनल स्पोर्ट्स खो-खो व चेस प्रतियोगिता शुरू हुई. मुख्य अतिथि बरका-सयाल के महाप्रबंधक आइसी मेहता व डीएवी की क्षेत्रीय निदेशक उर्मिला सिंह ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया. मौके पर विद्यार्थियों ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुति की. कठपुतली डांस आकर्षण का केंद्र रहा. शुरुआत में 12 स्कूलों की टीमों ने परेड किया. अतिथियों ने भी खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया. महाप्रबंधक श्री मेहता ने कहा कि शारीरिक स्वस्थता के लिए खेलकूद बेहद जरूरी है. इस क्षेत्र में कैरियर की भी काफी संभावनाएं है. इस अवसर पर वीएसपी सिन्हा, डॉ एसपीएस सिंह, अशोक कुमार, आरके रॉय, मनोज मिश्रा, कुमार, एसके मिश्रा, एनपी यादव, किरण यादव, ओपी यादव, एन कौर, मनोज सिंह, एसआर प्रसाद, आर प्रसाद, एजाज अहमद आदि उपस्थित थे.प्रतियोगिता में शामिल टीमें : खो-खो के बालक वर्ग में डीएवी उरीमारी, डीएवी डालटनगंज, डीएवी हेहल, डीएवी मुनीडीह, डीएवी झंगीगुर्द, डीएवी कुसुंडा, डीएवी आरा, बालिका वर्ग में डीएवी रजरप्पा, डीएवी कुसुंडा, डीएवी खडि़या, डीएवी नीरज सहाय, डीएवी हेहल, डीएवी मुनीडीह, डीएवी बरकाकाना, डीएवी डाल्टनगंज की टीमें भाग ले रही हैं. चेस में बालिका वर्ग में डीएवी कोयलनगर, डीएवी हजारीबाग, डीएवी बरियातू, डीएवी पुनदाग, डीएवी आरा, बालक वर्ग में डीएवी चतरा, डीएवी जमशेदपुर, डीएवी मुनीडीह, डीएवी आरा, कोयलनगर, डीएवी बरियातू की टीमें हिस्सा ले रही है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक केदार राम, अनिल प्रसाद, एसके मल्लिक, रमण कुमार, संजय कुमार, राजीव रंजन सिंह, डीपी बलियार सिंह, संतोष गुप्ता आदि सक्रिय हैं.पहले दिन का परिणाम : प्रतियोगिता के पहले दिन खो-खो के बालक वर्ग में डीएवी उरीमारी व डीएवी डालटनगंज के बीच मुकाबले में डीएवी उरीमारी की टीम 11-01 से विजयी रही. बालिका वर्ग में डीएवी रजरप्पा ने डीएवी कुसुंडा को 19-04 से पराजित किया. इसके आलावे बालक वर्ग में डीएवी आरा ने डीएवी कुसुंडा को 19-04 व बालिका वर्ग में डीएवी बरकाकाना ने डीएवी डालटनगंज को 15-05 से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें