21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) आदिवासियों की पहचान है सरना पूजा : संजीव

10बीएचयू-11-कलश यात्रा की अगुवाई करते मुख्य अतिथि, 12-मुख्य अतिथि का पैर धोकर सम्मान देती महिलाएं.दर्जनों गांव से सरना समिति के लोग जुटे. भदानीनगर.कुरसे सरना स्थल पर सरना पूजा स्थापना दिवस प्राकृतिक महापर्व के रूप में धूमधाम से मनाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया व धर्म गुरु जयपाल उरांव मुख्य रूप […]

10बीएचयू-11-कलश यात्रा की अगुवाई करते मुख्य अतिथि, 12-मुख्य अतिथि का पैर धोकर सम्मान देती महिलाएं.दर्जनों गांव से सरना समिति के लोग जुटे. भदानीनगर.कुरसे सरना स्थल पर सरना पूजा स्थापना दिवस प्राकृतिक महापर्व के रूप में धूमधाम से मनाया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि झामुमो प्रत्याशी संजीव बेदिया व धर्म गुरु जयपाल उरांव मुख्य रूप से उपस्थित थे. मौके पर पाहन जगदीश के घर से महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली. इसके बाद कुरसे गांव स्थित अखड़ा व डाड़ी से कलश में जल ले कर सरना स्थल पहुंची. यहां पाहन ने सूर्य (धर्मेश) व धरती (चाला आयो) का आह्वान कर पूजा संपन्न करायी. समारोह में मुख्य अतिथि श्री बेदिया ने कहा कि सरना पूजा हम आदिवासियों की आस्था के साथ जुड़ी आदिवासियों की पहचान है. उन्होंने समिति के लोगों से आगे भी इस पूजा को बरकरार रखने की अपील की. धर्म गुरु श्री उरांव ने कहा कि जल, जंगल, जमीन आदिवासियों की धरोहर है. लोग इसकी रक्षा करें. मौके पर भव्य भंडारे का भी आयोजन हुआ.21 दिनों का उपवास तोड़ा : समारोह में 21 दिनों से उपवास रहे फूलो पहनाइन, आनो बेदिया, सुमित्रा तुरी, लीला बेदिया, अंजलि प्रजापति, तीन दिनों से उपवास रहे लक्ष्मी पहनाइन, जगदीश, भुवनेश्वर बेदिया, संतोष तुरी, लखन मुंडा आदि ने पूजा-अर्चना के बीच उपवास व्रत तोड़ कर सूर्य व धरती के प्रति अपनी आस्था जतायी. मुख्य अतिथियों को महिलाओं ने फूल माला पहनाया. चरण धो कर सम्मान दिया. समारोह को सफल बनाने में जिप सदस्य झरी मुंडा, मुखिया जगदीश बेदिया, पंसस जनार्दन मुंडा, जगदीश पाहन, ईश्वर पाहन, सरना समिति की जिला अध्यक्ष पार्वती उरांव, सुभाष उरांव, फूलो आदि का योगदान रहा. मौके पर जयराम बेदिया, देवलाल मुंडा, बीडी सिंह, वीरेंद्र यादव, मुकेश साहू, संजय यादव, सतीश सिंह, परमवीर सिंह, अरुण बेदिया सहित भंडरा, गरसुल्ला, कोड़ी, चैनगड़ा, उरलुंग, बलकुदरा, धूमन टांड़ आदि गांव के सरना समिति के लोग जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें