14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

3)मिल कर मनायें दीपावली

सर्वधर्म समन्वय परिषद का दीपावली मिलन समारोहफोटो फाइल 26आर-आई-दीपावली मिलन समारोह में बोलते बसंत हेतमसरिया, 26आर-जे-समारोह में उपस्थित लोग.रामगढ़. सर्वधर्म समन्वय परिषद, रामगढ़ के तत्वावधान में रविवार को श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल परिसर में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. दीपावली समारोह में सभी धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया. सर्वधर्म समन्वय परिषद के संयोजक […]

सर्वधर्म समन्वय परिषद का दीपावली मिलन समारोहफोटो फाइल 26आर-आई-दीपावली मिलन समारोह में बोलते बसंत हेतमसरिया, 26आर-जे-समारोह में उपस्थित लोग.रामगढ़. सर्वधर्म समन्वय परिषद, रामगढ़ के तत्वावधान में रविवार को श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल परिसर में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. दीपावली समारोह में सभी धर्मावलंबियों ने हिस्सा लिया. सर्वधर्म समन्वय परिषद के संयोजक डॉ लियो ए सिंह ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर परिषद के संरक्षक डॉ वीके चतुर्वेदी, डॉ के चंद्रा, डॉ डीसी राम, डॉ एलएम सिद्दिकी, डॉ इम्तेयाज व धनंजय माणेक का स्वागत किया गया. बसंत हेतमसरिया ने दीपावली का अर्थ, संदेश व सामाजिक पहलू पर अपने विचार रखे. समारोह में डॉ वीके चतुर्वेदी, डॉ डीसी राम, डॉ एलएम सिद्दिकी, फादर मारिया स्वामी असद बारी, किशोर, महेंद्र सिंह गांधी, डॉ के चंद्रा आदि ने भी अपने विचार रखे. मॉर्निंग स्टार एकेडमी के बच्चों ने एकांकी प्रस्तुत किया. अबू अहमद सिद्दिकी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया. समारोह में शांतनु मिश्रा, कमल बगडि़या, जनार्दन हजारी, आशुतोष सिंह, मुकेश यादव, संजय साव, सरदार रमिंदर सिंह गांधी, अवतार सिंह, राजकमल, संदीप बेरलिया, कुलवंत सिंह मारवा, सुनील कच्छप, मनोज बेदिया, मो इसरार, बलराम सिंह, डॉ शारदा प्रसाद, पन्नालाल महतो, डॉ बीएन ओहदार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें