उरेज में डायर जतरा आयोजित26बीएचयू-13-कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि.उरीमारी.बड़कागांव प्रखंड के उरेज नीलांबर -पीतांबर कॉलोनी में डायर जतरा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन शनिवार देर रात आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो व आजसू के प्रखंड प्रभारी कौलेश्वर गंझू ने किया. मौके पर रोशन चौधरी ने कहा कि सांस्कृतिक धरोहर को बचाना हम सबकी जिम्मेवारी है. लोकनाथ ने कहा कि घर की लक्ष्मी की इज्जत करने से समाज में मान-सम्मान बढ़ता है. कौलेश्वर ने कहा कि डायर जतरा मेला का आयोजन क्षेत्र के लोगों को आपस में जोड़ने का काम करता है. मौके पर गूंज म्यूजिकल ग्रुप, रांची द्वारा सांस्कृतिक संध्या के तौर पर गीत, संगीत व नृत्य प्रस्तुत किये गये. इसमें पवन, पंकज, ज्योति, सरिता, अनुराधा, नारायण, कोलकाता की डांसर शिवानी व कैलाश ने लोगों का मनोरंजन किया. मुखिया सीता मरांडी, महादेव हांसदा समेत समिति के अध्यक्ष एतवा गंझू, सचिव मनीजर गंझू, बालदेव गंझू, जागेश्वर गंझू, रमेश सिंह भोक्ता, रामजीत गंझू, महेश महतो, श्याम रंजन, रवींद्र गंझू, रमण गंझू, बासुदेव गंझू, संतोष गंझू, शिवनाथ गंझू, दर्शन गंझू, राजेश गंझू, कामेश्वर गंझू, लालमोहन गंझू, गुलटन गंझू, सुरेश गंझू, बुधराम गंझू, रमण गंझू, विनेश्वर गंझू समेत सतीश सिन्हा, दिलीप दांगी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड के साथ) सांस्कृतिक धरोहर को बचाना जिम्मेवारी : रोशन
उरेज में डायर जतरा आयोजित26बीएचयू-13-कार्यक्रम का उदघाटन करते अतिथि.उरीमारी.बड़कागांव प्रखंड के उरेज नीलांबर -पीतांबर कॉलोनी में डायर जतरा सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का उदघाटन शनिवार देर रात आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो व आजसू के प्रखंड प्रभारी कौलेश्वर गंझू ने किया. मौके पर रोशन चौधरी ने कहा कि सांस्कृतिक धरोहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement