करमा में मंत्री ने किया जलमीनार का शिलान्यास24 कुजू डी: शिलान्यास करते मंत्री व अन्य कुजू. राज्य गठन के बाद अगर किसी ने योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है, तो वह हेमंत सोरेन की सरकार है. उन्होंने एक वर्ष के अंदर धीमी पड़ी विकास की योजनाओं को गति देने का काम किया है. उक्त बातें झारखंड सरकार के मंत्री सह मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल करमा में जलमीनार शिलान्यास समारोह में कही.उन्होंने शुक्रवार को करमा उच्च विद्यालय में लगभग 19 करोड़, 55 लाख, 50 हजार, 660 रुपये की लागत से निर्मित होने वाले जलमीनार का शिलान्यास नारियल फोड़ कर व शिलापट का अनावरण कर किया. उन्होंने कहा कि पूरे मांडू प्रखंड में यह सबसे बड़ी ग्रामीण पाइप पेयजलापूर्ति योजना है. जिसके जरिये बहुत जल्द यहां के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया करायी जायेगी. उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने जिस तरह मुझे प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है, आज उनके ही सपने को साकार करने में जुटा हूं. अगर इसी तरह जनता का स्नेह प्यार हमें मिलता रहा, तो निश्चित तौर पर इस क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगा. मौके पर बीडीओ जयकुमार राम, पीएचडी विभाग के एसडीओ सुनील खलखो, जेइ आनंद मूर्ति दीक्षित, संकुल समन्वयक शहजादा यूसमान, केंद्रीय महासचिव राज कुमार महतो, झामुमो जिला कोषाध्यक्ष भुनेश्वर उर्फ भुन्नू महतो, प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतो, सचिव संतोष कुमार, जिप सदस्य सरिता देवी, खागेश्वर महतो, हरिशंकर बिहारी, मोहर लाल महतो, राजनाथ महतो, मुखिया आइसा खातून, रामेश्वर महतो, भुनेश्वर महतो, प्रदीप शर्मा, शिवा महतो, शीला देवी, जाकिर हुसैन, सुखदेव महतो, मुखलाल महतो, बीरबल महतो, शोभा महतो, मो अयूब सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करूंगा : जेपी पटेल
करमा में मंत्री ने किया जलमीनार का शिलान्यास24 कुजू डी: शिलान्यास करते मंत्री व अन्य कुजू. राज्य गठन के बाद अगर किसी ने योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है, तो वह हेमंत सोरेन की सरकार है. उन्होंने एक वर्ष के अंदर धीमी पड़ी विकास की योजनाओं को गति देने का काम किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement