– मरार पंचायत के पारगढ़ा गांव की घटना
– चार नकाबपोश युवकों ने किया मुंह काला
– थाने में शिकायत दर्ज पीड़ित महिला की सदर अस्पताल में करायी गयी मेडिकल जांच
रामगढ़ : मरार पंचायत के पारगढ़ा गांव में रविवार रात एक महिला से चार नकाबपोश युवकों ने दुष्कर्म किया. सोमवार की शाम पीड़िता ने अपने सास-ससुर के साथ थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, पारगढ़ा गांव में पीड़िता के सास-ससुर घर के बाहर सोये हुए थे. पीड़िता घर के अंदर अपने तीन माह के बच्चे के साथ सोयी हुई थी. इस बीच मुंह में गमछा बांधे चार लोग आये व हथियार दिखा कर सास-ससुर को उठाया.
दोनों को रस्सी से बांध दिया. इसके बाद पीड़िता को रेलवे लाइन की ओर ले गये, जहां चारों ने महिला से दुष्कर्म किया. इधर, ससुर के शोर मचाने पर ग्रामीण जमा हुए. सुबह घटना की जानकारी मुखिया को दी गयी.