रामगढ़ में 15 दुकानें जलीं
रामगढ़ : सुभाष चौक के पास बिजली पोल के नीचे फुटपाथ पर लगी पटाखे की दुकान में बुधवार शाम 5.30 बजे अचानक आग लग गयी. आग फैल कर दीवाली के मौके पर लगी अन्य तीन पटाखों की दुकान के साथ ही पूजा सामग्री की करीब 15 दुकानें जल गयीं. एक- डेढ़ घंटे तक लगातार पटाखे […]
रामगढ़ : सुभाष चौक के पास बिजली पोल के नीचे फुटपाथ पर लगी पटाखे की दुकान में बुधवार शाम 5.30 बजे अचानक आग लग गयी. आग फैल कर दीवाली के मौके पर लगी अन्य तीन पटाखों की दुकान के साथ ही पूजा सामग्री की करीब 15 दुकानें जल गयीं. एक- डेढ़ घंटे तक लगातार पटाखे फूटते रहे. अफरा-तफरी मच गयी.
जानकारी के अनुसार, बिजली तार के स्पार्क से निकली चिंगारी सीधे पटाका दुकान पर गिरी. पटाखों में आग लगते ही इसने भयंकर रूप ले लिया. आग की लपटें 30 फुट ऊंची उठने लगी. लगभग दो घंटों तक भगदड़ की स्थिति बनी रही. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
दमकल में नहीं था पानी : सूचना मिलते ही एसडीओ केके राजहंस, बीडीओ पवन कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार, थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. विद्युत विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति रोकी गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर 45 मिनट बाद दमकल गाड़ी पहुंची. दो मिनट पानी निकलने के बाद दमकल से पानी निकलना बंद हो गया. थोड़ी देर बाद दूसरा दमकल पहुंचा. उसमें भी लगभग पांच मिनट बाद पानी निकलना बंद हो गया. दमकल कर्मियों व स्थानीय लोगों ने बाल्टियों से पानी लाकर आग बुझाने की कोशिश की.
