18बीएचयू-11-पुरस्कार के साथ विजयी प्रतिभागी, साथ में अधिकारी.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय कर्मशाला नयानगर बरकाकाना द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सामुदायिक भवन में आयोजित प्रतियोगिता में श्री नारायण उवि बरकाकाना, मवि दुर्गी, आर्य बाल उवि नयानगर, सीसीएल उवि, उत्क्रमित मवि घुटूवा, मिल्लत एकेडमी, मवि नयानगर, उत्क्रमित मवि चैनगड़ा, पैराडाइज प. स्कूल चैनगड़ा, मवि तेलियातू के प्रतिभागियों ने भाग लिया. शुरुआत महाप्रबंधक मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ने दीप जला कर की. उन्होंने कहा कि बच्चे ही भविष्य हैं. बच्चों की सही सोच ही भावी समाज को बेहतर बना सकती है. भाषण प्रतियोगिता में नारायण उवि की मुस्कान व उत्क्रमित मवि के विजय अव्वल रहे. इनके अलावे नेहा तिवारी, सायरा बानो, श्रुति बजोरिया, रूपाली कुमारी, सोनल कुमारी, अभिषेक कुमार पांडेय, रितिका कुमारी, शाहबाज अंसारी, नाज आफरीन भी सफल रहे. निबंध में हिमांशु कुमार, सफुरा बानो, रोहित सेन, मोनिका कुमारी, अर्चना कुमारी, नौशाद, मौसमी कुमारी, सानिया मिर्जा, सुमन कुमारी को सफलता मिली. सफल प्रतिभागियों को महाप्रबंधक ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन रणविजय विश्वकर्मा ने किया. मौके पर एसओपी वीवी फलगुनन पिल्लई, प्रशासनिक प्रबंधक जेबीआर कुजूर, वरीय प्रबंधक एजाज शाहिद, वेलफेयर अधिकारी एसपी सिंह, चंद्रमोहन प्रसाद, सतपाल बोहरा, विश्वनाथ प्रसाद, एसपीएस सिंह, संजय विज्ञान, गंगेश्वर मिश्रा आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
भाषण प्रतियोगिता में मुस्कान व विजय अव्वल
18बीएचयू-11-पुरस्कार के साथ विजयी प्रतिभागी, साथ में अधिकारी.नयानगर (बरकाकाना). केंद्रीय कर्मशाला नयानगर बरकाकाना द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सामुदायिक भवन में आयोजित प्रतियोगिता में श्री नारायण उवि बरकाकाना, मवि दुर्गी, आर्य बाल उवि नयानगर, सीसीएल उवि, उत्क्रमित मवि घुटूवा, मिल्लत एकेडमी, मवि नयानगर, उत्क्रमित मवि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement