18बीएचयू-7-बैठक में जुटे ग्रामीण.भदानीनगर. सांकी गांव के जनवितरण प्रणाली दुकान में अनियमितता के सवाल पर लाभुक ग्रामीणों की बैठक रामरतन बड़ाईक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चर्चा के बाद मालूम हुआ कि पूर्व डीलरों की गड़बड़ी के कारण ही अनियमितता की स्थिति उत्पन्न हुई है. मौके पर सहमति बनी कि सभी लाभुकों को नियमित तरीके से वर्तमान डीलर कृष्णा बेदिया द्वारा सामग्री का वितरण किया जायेगा. लाभुकों ने कहा कि सही तरीका से वितरण नहीं होने पर इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की जायेगी. ज्ञात हो कि सांकी पंचायत के विभिन्न गांवों के लाभुकों ने संबंधित अधिकारियों से शिकायत की थी कि उन्हें नियमित रूप से राशन का वितरण नहीं हो रहा है. बैठक में नरेश बड़ाईक, पिंकू बेदिया, अर्जुन बेदिया, कैलाश बेदिया, बिहारी मुंडा, कमल बेदिया उपस्थित थे. इधर, सांकी पंचायत की मुखिया सह निगरानी समिति की अध्यक्ष कोमिला देवी ने सांकी गांव पहुंच कर लाभुकों की समस्याओं की जानकारी ली. मुखिया के साथ उप मुखिया लहसन बेदिया, वार्ड सदस्य सुधा देवी भी थे. यहां मुखिया ने जन वितरण प्रणाली के दुकानदार कृष्णा बेदिया से राशन वितरण के बाबत पूछताछ की. मुखिया ने पाया कि कुछ कमियों को छोड़ कर बाकी स्थिति सामान्य है. मुखिया ने अपनी देखरेख में लाभुकों के बीच अनाज वितरण कराया. मौके पर सांकी गांव के लाभुक होली बेदिया, मेदिका बेदिया, सुरेंद्र बेदिया, विश्वनाथ बेदिया, राजू मुंडा, शिवनंदन बेदिया, सांजो देवी, बिरसा बेदिया, चिटो गांव के मनोज बेदिया, जुमरा के लखन बेदिया उपस्थित थे.
फो…पीडीएस में अनियमितता के मामले को सुलझाया
18बीएचयू-7-बैठक में जुटे ग्रामीण.भदानीनगर. सांकी गांव के जनवितरण प्रणाली दुकान में अनियमितता के सवाल पर लाभुक ग्रामीणों की बैठक रामरतन बड़ाईक की अध्यक्षता में हुई. बैठक में चर्चा के बाद मालूम हुआ कि पूर्व डीलरों की गड़बड़ी के कारण ही अनियमितता की स्थिति उत्पन्न हुई है. मौके पर सहमति बनी कि सभी लाभुकों को नियमित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement