21बीएचयू-5-स्थल चयन के मौके पर खुशी जताते मोरचा के लोग.लोकल सेल के लिए स्थल चयन हुआ.भुरकुंडा.रैयत विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोरचा की मांग पर बलकुदरा में लोकल सेल खोलने के लिए सीसीएल बरका-सयाल प्रबंधन ने गुरुवार को बलकुदरा में स्थल का चयन किया. लोकल सेल के लिए जिंदल की बाउंडरी व मांझी टोला के बीच का जगह फाइनल हुआ. मोरचा ने लोकल सेल की मांग को लेकर आंदोलन किया था. इसके बाद 20 अगस्त को सयाल में जीएम से मोरचा की वार्ता हुई थी. इसी वार्ता में प्रबंधन ने लोकल सेल खोलने की सहमति दी थी. जिसके बाद गुरुवार को स्थल का चयन किया गया. इधर, स्थल चयन के मौके पर जुटे मोरचा के सदस्यों ने कहा कि लोकल सेल खुलने से क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. क्षेत्र की तरक्की होगी. मोरचा ने कहा कि लोकल सेल के मुद्दे पर मोरचा प्रबंधन का पूरा सहयोग करेगी. प्रबंधन अपने वायदे को निभाने का काम करता रहे. स्थल चयन के बाद मोरचा ने हर्ष जताया. स्थानीय लोगों में भी खुशी की लहर है. स्थल चयन में अधिकारी पीओ पीके सिन्हा, एएन सिंह शामिल थे. मौके पर मोरचा के विजय मुंडा, विजय साहू, अमर यादव, कमलेश सिंह, देवनाथ यादव, मनोज यादव, नरेश सोनी, पप्पू यादव, संतोष मुंडा, पंचम साव, रमेश प्रसाद, लोकनाथ, जगन मुंडा, मदन गोप, विजय कुमार, जितेंद्र, नारायण, किशोर, दिलीप प्रसाद, पंकज मुंडा, रॉकी, समीर, छोटू, सोनू, रवि ठाकुर, रामकुमार, बालेश्वर, भुटन करमाली, संजय आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लोकल सेल खुलने से मिलेगा रोजगार
21बीएचयू-5-स्थल चयन के मौके पर खुशी जताते मोरचा के लोग.लोकल सेल के लिए स्थल चयन हुआ.भुरकुंडा.रैयत विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोरचा की मांग पर बलकुदरा में लोकल सेल खोलने के लिए सीसीएल बरका-सयाल प्रबंधन ने गुरुवार को बलकुदरा में स्थल का चयन किया. लोकल सेल के लिए जिंदल की बाउंडरी व मांझी टोला के बीच का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement