23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सयाल की कई कॉलोनियों में 15 दिन से जलापूर्ति ठप

पंप का मोटर जल जाने से उत्पन्न हुई है समस्याआज से हो सकती है जलापूर्ति सामान्यप्रतिनिधि, उरीमारीसयाल कोलियरी की कई कॉलोनियों में 15 दिन से जलापूर्ति बाधित है. प्रभावित क्षेत्र में माइनर्स मध्य, नाला पार, भानु कॉलोनी, चीफ हाउस, पोस्ट ऑफिस कॉलोनी शामिल हैं. दामोदर नदी में लगे पंप का मोटर जल जाने से यह […]

पंप का मोटर जल जाने से उत्पन्न हुई है समस्याआज से हो सकती है जलापूर्ति सामान्यप्रतिनिधि, उरीमारीसयाल कोलियरी की कई कॉलोनियों में 15 दिन से जलापूर्ति बाधित है. प्रभावित क्षेत्र में माइनर्स मध्य, नाला पार, भानु कॉलोनी, चीफ हाउस, पोस्ट ऑफिस कॉलोनी शामिल हैं. दामोदर नदी में लगे पंप का मोटर जल जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. यहां पांच सौ जीपीएम क्षमता का दो पंप सेट लगा हुआ है. स्टैंड बाय पंप सेट का मोटर व दूसरे का पंप खराब हुए 15 दिन हो गये हैं. बताया गया कि जले हुए पंप को रिपेयर कर लिया गया है. गुरुवार से जलापूर्ति बहाल होने की संभावना है. इधर, पतरातू डैम से सयाल फिल्टर हाउस को बीते एक माह से काफी कम मात्रा में जलापूर्ति की जा रही है. बताया गया कि बिजली समस्या व बेड चॉक होने के कारण 12-13 घंटा ही पानी की आपूर्ति हो रही है. इस कारण कॉलोनी क्षेत्र में पानी की कटौती करनी पड़ रही है. पूर्व में 22-24 घंटे पतरातू डैम से पानी की आपूर्ति सयाल फिल्टर हाउस को की जाती थी. सयाल की इन कॉलोनियों में पतरातू डैम समेत दामोदर नदी से पानी की आपूर्ति की जाती है. कॉलोनी वासियों ने बताया कि पानी के लिए उन्हें दर-दर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है. इधर, सिविल सूत्रों ने बताया कि अन्य कॉलोनियों में डीप बोरिंग से पानी की आपूर्ति की जा रही है. सिर्फ नालापार, माइनर्स मध्य भाग, पोस्ट ऑफिस कॉलोनी, चीफ हाउस कॉलोनी में पानी की आपूर्ति में परेशानी हो रही है. हालांकि इन कॉलोनियों में बारी-बारी से पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें