लीड) बलकुदरा में लोकल सेल खोलने पर बनी सहमति

20बीएचयू-14-वार्ता में शामिल लोग.रैयत विस्थापित प्रभावित मोरचा व प्रबंधन के बीच वार्ता में हुआ निर्णय आज होगा स्थल का निरीक्षण. उरीमारी. भुरकुंडा कोलियरी के बलकुदरा में लोकल सेल सेंटर खोलने पर सहमति बन गयी है. यह निर्णय बुधवार को सयाल स्थित जीएम ऑफिस में रैयत विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोरचा व प्रबंधन के बीच हुई वार्ता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

20बीएचयू-14-वार्ता में शामिल लोग.रैयत विस्थापित प्रभावित मोरचा व प्रबंधन के बीच वार्ता में हुआ निर्णय आज होगा स्थल का निरीक्षण. उरीमारी. भुरकुंडा कोलियरी के बलकुदरा में लोकल सेल सेंटर खोलने पर सहमति बन गयी है. यह निर्णय बुधवार को सयाल स्थित जीएम ऑफिस में रैयत विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोरचा व प्रबंधन के बीच हुई वार्ता में लिया गया. मोरचा के संरक्षक विजय साहू ने बताया कि प्रबंधन ने लोकल सेल खोलने समेत हमारी सभी मांगों पर सकारात्मक पहल करने की बात कही है. श्री साहू ने बताया कि प्रबंधन ने रैयत विस्थापित प्रभावितों को आउटसोर्सिंग कार्य में रोजगार देने, मदनाटांड़ में बसे लोगों को मुआवजा उनके पुनर्वास, सीएसआर के तहत बलकुदरा के विकास के लिए फंड देने की बात कही है. मोरचा के अध्यक्ष विजय मुंडा ने कहा कि यह हम सबों के लिए बड़ी जीत है. लोगों को अब रोजगार का अवसर मिलेगा. वार्ता में तय हुआ कि लोकल सेल सेंटर के लिए भुरकुंडा व क्षेत्र के अधिकारी गुरुवार को स्थल चयन के लिए निरीक्षण करेंगे. वार्ता में जीएम आइसी मेहता, एसओ पीएंडपी डीके रामा, बीएल हेंब्रम, भुरकुंडा के मैनेजर एएन सिंह, मोरचा के संरक्षक विजय साहू, अध्यक्ष विजय मुंडा, अमर यादव, उकेश यादव, सूरज सोनी, संजय यादव, मनोज यादव, दिनेश यादव, संतोष मुंडा, रंजीत साहू, मनोज साहू, राजेश साहू, पप्पू यादव, अजय यादव, रवि मुंडा, अवधेश मुंडा, दिनेश मुंडा, बैजनाथ यादव आदि शामिल थे. जीएम आइसी मेहता ने कहा कि सीसीएल द्वारा बलकुदरा में लोकल सेल खोलने का प्रस्ताव है. इसकी प्रक्रिया चल रही है.

Next Article

Exit mobile version