रमेंद्र ही दे सकते हैं मजबूत नेतृत्व : लखनलाल

20बीएचयू-7-समारोह में उपस्थित कार्यकर्ता, 8-समारोह को संबोधित करते वक्ता.कोयला मजदूरों को दुर्गा पूजा से पहले 50 हजार बोनस मिले भुरकुंडा.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बुधवार को जवाहर नगर पंचायत में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि एटक के महामंत्री लखन लाल महतो उपस्थित थे. समारोह में श्री महतो ने कहा कि कोयला जगत के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

20बीएचयू-7-समारोह में उपस्थित कार्यकर्ता, 8-समारोह को संबोधित करते वक्ता.कोयला मजदूरों को दुर्गा पूजा से पहले 50 हजार बोनस मिले भुरकुंडा.भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बुधवार को जवाहर नगर पंचायत में कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया. मुख्य अतिथि एटक के महामंत्री लखन लाल महतो उपस्थित थे. समारोह में श्री महतो ने कहा कि कोयला जगत के सभी मजदूरों को संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए लड़ने की जरूरत है. उन्होंने कोल इंडिया प्रबंधन से दुर्गापूजा से पहले प्रत्येक कामगार को 50-50 हजार रुपये बोनस देने की मांग की. 9.4.0 के तहत मेडिकल अनफिट एक मुश्त लागू कर सभी मजदूरों को लाभ पहुंचाने की मांग की. उन्होंने उम्र सीमा व शैक्षणिक योग्यता की पाबंदी को हटा कर महिला कर्मियों के परिजनों को लाभ देने की भी मांग की. उन्होंने ठेका मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने की मांग कोयला प्रबंधन से की. समारोह को सुरेश कुमार शर्मा, एसएन झा, सब्बीर अंसारी, विंध्याचल बेदिया, कुलानंद पांडेय ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता बालेश्वर ने की. संचालन लखेंद्र राय ने किया. समारोह में उपेंद्र शर्मा, बबन राम, कारू भुइयां, विनोद सिंह, प्रमोद पासवान, अनिल पासवान, गौतम पासवान, शशि अग्रवाल, संजय पासवान, महेश कुमार, दीपक, गोपाल, महादेव, मनोज लोहड़ी, उत्तम पासवान, कुंदन पासवान, अमित कुमार, धनेश्वर राम, जुगल पासवान, अजीम, रूपेश दुबे आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version