मुखिया के नेतृत्व में चला सफाई अभियान

फोटो फाइल : 19 चितरपुर ई सफाई अभियान में शामिल दुलमी.दुलमी प्रखंड की इचातु पंचायत की मुखिया कमला देवी के नेतृत्व में चटाक, जामसिंघ, इचातु, बरद बेचवा, डुमरडीह आदि गांवों में सफाई अभियान चलाया गया. मुखिया ने कहा कि गांव की नालियों में कीचड़ जमा होने के कारण कई बीमारियां फैलती हैं. गांव, पथ, घर, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

फोटो फाइल : 19 चितरपुर ई सफाई अभियान में शामिल दुलमी.दुलमी प्रखंड की इचातु पंचायत की मुखिया कमला देवी के नेतृत्व में चटाक, जामसिंघ, इचातु, बरद बेचवा, डुमरडीह आदि गांवों में सफाई अभियान चलाया गया. मुखिया ने कहा कि गांव की नालियों में कीचड़ जमा होने के कारण कई बीमारियां फैलती हैं. गांव, पथ, घर, नाली आदि जगहों में साफ-सफाई रखने से बीमारियों से बचा जा सकता है. सफाई अभियान में सहिया दीदी मंजु देवी, डिंपल देवी, महेश्वरी देवी, रीमा देवी, मीना देवी, संगीता देवी, ए देवी, सुषमा देवी, पुष्पा देवी, गायत्री देवी, देवंती देवी, एएनएम सुनीता कुमारी, निलेंदु कुमारी, समाजसेवी प्रदीप सिंह, शिवनंदन प्रसाद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version