मुकेश की बरामदी के लिए ओपी पहुंचे ग्रामीण

18बीएचयू-3-लाठी-डंडा लेकर ओपी पहुंचे ग्रामीण. शीघ्र बरामद करने की मांग की15 अगस्त से है लापता ग्रामीणों ने अपने स्तर से जंगलों में की खोजबीन.भदानीनगर. 15 अगस्त से लापता निम्मी गांव निवासी नंदू महतो के पुत्र मुकेश कुमार महतो (20) का अब तक सुराग नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सोमवार को दिलीप दांगी के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

18बीएचयू-3-लाठी-डंडा लेकर ओपी पहुंचे ग्रामीण. शीघ्र बरामद करने की मांग की15 अगस्त से है लापता ग्रामीणों ने अपने स्तर से जंगलों में की खोजबीन.भदानीनगर. 15 अगस्त से लापता निम्मी गांव निवासी नंदू महतो के पुत्र मुकेश कुमार महतो (20) का अब तक सुराग नहीं मिलने से ग्रामीण आक्रोशित हो गये. सोमवार को दिलीप दांगी के नेतृत्व में लाठी-डंडे से लैस ग्रामीणों ने भदानीनगर ओपी पहुंच कर मुकेश को शीघ्र बरामद करने की मांग की. ग्रामीण धरना पर बैठ गये. मुकेश के लापता होने के बाद ग्रामीण लगातार पुलिस के ऊपर दबाव बना रहे हैं. इससे पूर्व मुकेश की तलाश में सैकड़ों ग्रामीणों ने निम्मी गांव के जंगल में खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस लापता मुकेश को खोजने में तत्पर नहीं दिख रही है. मुकेश के परिजन अप्रिय घटना का संदेह जता रहे हैं. इधर, पुलिस ने मुकेश के पिता की शिकायत के बाद दो आरोपी प्रेमचंद बेदिया व देवानंद बेदिया समेत एक अन्य युवती को ओपी लाकर पूछताछ की. इंस्पेक्टर गिरीश दत्त भी ओपी पहुंचे व ग्रामीणों से बातचीत की. पुलिस ने निम्मी गांव पहुंच कर भी कुछ लोगों से पूछताछ की.एसपी से मिलेंगे : ग्रामीणों ने कहा कि यदि स्थानीय पुलिस ने तत्परता नहीं दिखायी, तो ग्रामीण गोलबंद होकर एसपी से मिलेंगे. ओपी पहुंचे ग्रामीणों में रोहित महतो, मनोज महतो, गंगाधर कुशवाहा, इंद्रदेव महतो, दिलचंद दांगी, राजू, जुगल महतो, सुरेश महतो, देवलाल महतो, कार्तिक महतो, फूल्लू महतो, सोहन दांगी, कृष्णा कुशवाहा, देवानी महतो, हीरालाल महतो, निर्मल महतो, मनोज सिंह, भरत राम, उपेंद्र महतो, राजेंद्र महतो, सीता देवी, सुनीता देवी, मुनिया देवी, कविता देवी, देवंती, हेमंती, करमी देवी आदि शामिल थे. समाचार भेजे जाने तक ओपी में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version