विहिप ने निकाली शोभा यात्रा, पूजा हुई

गो पूजन के साथ विशेष हवन – पूजा हुई फोटो फाइल : 18 चितरपुर एफ हवन में बैठे लोगचितरपुर. विश्व हिंदू परिषद के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर चितरपुर प्रखंड में शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान शिवालय मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गो पूजन के साथ विशेष हवन – पूजा की गयी. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

गो पूजन के साथ विशेष हवन – पूजा हुई फोटो फाइल : 18 चितरपुर एफ हवन में बैठे लोगचितरपुर. विश्व हिंदू परिषद के स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर चितरपुर प्रखंड में शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान शिवालय मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गो पूजन के साथ विशेष हवन – पूजा की गयी. जिला संयुक्त मंत्री ठाकुर भूतनाथ सिंह एवं प्रदेश परामर्शी संरक्षक स्वामी गोपाल आनंद बाबा ने विहिप के कार्यों की जानकारी दी. शोभा यात्रा चितरपुर उत्तरी, दक्षिणी, पूर्वी, मायल, मारंगमरचा, सोंढ़, तेबरदाग, सांडी, भुचूंगडीह, रजरप्पा प्रोजेक्ट एवं छोटकीपोना, बड़कीपोना, बोरोबिंग, लारी के सभी धार्मिक स्थानों तक गयी. मौके पर खेदन प्रसाद, दिलीप चंद्र, हरी महतो, चंदु करमाली, प्रयाग साव, रंजीत गुप्ता, रोशनलाल, प्रदीप पटवा, गणेश महतो, कैलाश महतो, भुनेश्वर महतो, जयराम मुंडा, जुगल महतो, नरेश प्रसाद, राजेश, मधु गुप्ता, संजु गुप्ता, देवंती देवी, ममता देवी, लीला देवी, ललिता देवी, वीणा देवी, कुंती देवी, नेहा कुमारी, रीतिका गुप्ता, मनीषा कुमारी, सविता देवी, शकुंतला देवी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version