12बीएचयू-2-बैठक में उपस्थित लोग. दुर्व्यवहार करनेवाले सुरक्षा गार्ड पर कार्रवाई की मांग.भुरकुंडा.सेंट्रल सौंदा चीफ हाउस में मंगलवार को स्थानीय लोगों की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस नेता विनोद साव उपस्थित थे. बैठक में विनोद साव ने कहा कि पिछले दिन सौंदा बी साइडिंग में सुरक्षा गार्ड द्वारा महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया था. मामले में लोगों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी. लेकिन यहां सीसीएल सुरक्षा विभाग ने उलटे पांच-छह लोगों पर केस दर्ज करा दिया है. उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों पर से केस वापस नहीं लिया गया, तो एसपी को पत्र लिख कर कार्रवाई की मांग की जायेगी. मुखिया उषा देवी ने कहा कि गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा. जो घटना हुई है, वह निंदनीय है. दोषी सुरक्षाकर्मी को सजा मिलनी चाहिए. सुरक्षा विभाग ने जिन लोगों पर बेवजह का केस दर्ज कराया है, उसे सुरक्षा विभाग वापस ले. बैठक में सुशील कुमार, रोबिन तिर्की, सुनील कुमार, सुरेश उरांव, मन्ना साव, सुधीर यादव, चंदन रविदास, अनूप सिंह, प्रकाश महतो, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, रीता देवी, मंजू देवी, सीता देवी, प्रमीला देवी, मीना देवी, गीता देवी, छोटेलाल, विनोद पासवान आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
निर्दोष लोगों पर से केस हटाने की मांग
12बीएचयू-2-बैठक में उपस्थित लोग. दुर्व्यवहार करनेवाले सुरक्षा गार्ड पर कार्रवाई की मांग.भुरकुंडा.सेंट्रल सौंदा चीफ हाउस में मंगलवार को स्थानीय लोगों की बैठक हुई. बैठक में कांग्रेस नेता विनोद साव उपस्थित थे. बैठक में विनोद साव ने कहा कि पिछले दिन सौंदा बी साइडिंग में सुरक्षा गार्ड द्वारा महिला के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला सामने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement