मकई व धान की फसलों को बरबाद कर दिया
घाटोटांड़ : मंगलवार की रात हाथियों ने बसंतपुर के पचंडा में उत्पात मचाया. किसानों की फसलों को नष्ट कर दिया. एक मकान को भी नुकसान पहुंचाया. डर से रात भर गांव के लोग दहशत में रहे.
हाथियों का दल बाला महुआ जंगल में रुका हुआ था. रात होते ही हाथियों का दल जंगल से निकल कर बसंतपुर के पचंडा इलाके में आ गया. इस इलाके में मकई व धान की फसलों को बरबाद कर दिया. गांव के बाहर बने चुरामन महतो के मकान के नवनिर्मित पिलर को तोड़ दिया.