घाटोटांड़ : सीसीएल झारखंड उत्खनन परियोजना की खदान में काम कर रही इलेक्ट्रिक शॉवेल मशीन में मंगलवार देर रात शॉट सर्किट से आग लग गयी. इसमें शॉवेल मशीन के कई सामान खराब हो गये. इसकी मरम्मत का काम चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को उक्त शॉवेल मशीन में शाम पांच बजे तक बिजली का काम हुआ था.
इसके बाद शॉवेल को ओबी में लगाया गया. रात 9.45 बजे उक्त शॉवेल में आग लग गयी. इसके बाद मजदूरों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. प्रबंधन के मुताबिक, आग से ज्यादा का नुकसान नहीं हुआ है.