रामगढ़ : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन की बैठक सोमवार को प्रभाश कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश सचिव महेंद्र पाठक, विजयनंदन मिश्र, नेमन यादव, गंदौरी महली व किस्टो बेदिया उपस्थित थे.
श्री पाठक ने कहा कि कामगारों की विभिन्न मांगों को लेकर 10 जून को उप-श्रमायुक्त, हजारीबाग के समक्ष त्रिपक्षीय वार्ता होगी. इस वार्ता में सकारात्मक नतीजा नहीं निकला, तो 11 जून को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष घेराव किया जायेगा. 12 जून से बिहार फाउंड्री एवं गौतम फेरो एलायज कंपनी में आम हड़ताल शुरू होगी.
उन्होंने कामगारों से इसकी तैयारी की अपील की. इससे पूर्व सम्मति से बिहार फाउंड्री कंपनी में यूनियन का गठन किया गया. कमेटी में अध्यक्ष प्रभाश कुमार राय, सचिव रामाशंकर सिंह, संगठन सचिव अनिल गुप्ता, कोषाध्यक्ष गोपाल महतो, उपाध्यक्ष सवालिया पंडित, रामाशंकर सिंह, वलीराम वर्मा, सह-सचिव सतेंद्र सिंह सहित 31 सदस्य बनाये गये हैं.
बैठक में निरंजन विश्वकर्मा, तारकेश्वर मिश्र, राजकुमार, पांडू महतो, सुरेश महतो, मुनी सिंह, सरोज राय, मनोज महतो, सुजीत मिश्र, राजाराम शर्मा, रामेश्वर महतो, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे.