डीसी कार्यालय के समक्ष दिया धरना

रामगढ़ : रामगढ़ जिला के होमगार्ड अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता पूजा कुमारी ने की. संचालन संतोष कुमार ने किया.धरना में युवा नेता राजीव जायसवाल ने सभी अभ्यर्थियों ने कहा कि जिला प्रशासन ने किस कारण से अभी तक रिजल्ट जारी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 19, 2018 7:43 AM
रामगढ़ : रामगढ़ जिला के होमगार्ड अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर बुधवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता पूजा कुमारी ने की. संचालन संतोष कुमार ने किया.धरना में युवा नेता राजीव जायसवाल ने सभी अभ्यर्थियों ने कहा कि जिला प्रशासन ने किस कारण से अभी तक रिजल्ट जारी नहीं किया है. रिजल्ट जारी नहीं करने के कारण को सार्वजनिक करना चाहिए. अभ्यर्थियों ने सभी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया है.
इस आंदोलन को आगे तक ले जाने का निर्णय लिया गया. 20 जुलाई से सैकड़ों अभ्यर्थी सुभाष चौक पर अनशन करेंगे. उन्होंने कहा कि यह देश युवाओं का है. युवाओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने जिला प्रशासन से होमगार्ड रिजल्ट जल्द से जल्द जारी करने को कहा. धरना के माध्यम से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. धरना को झाविमो जिला सचिव वसुध तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपी प्रजापति, बबली सिंह, सुनील वर्णवाल, सचिन करमाली, जिलानी खान ने भी संबोधित किया.
धरना में अमित कुमार ठाकुर, संदीप करमाली, अनिल रविदास, प्रदीप कुमार, अनिल कुमार, पूजा कुमारी, महेंद्र कुमार, अमित कुमार, स्टेन मुंडा, आरके मुंडा, राजू कुमार बेदिया, सुरेश बेदिया, चंदन कुमार मुंडा, सतीश कुमार महतो, प्रकाश कुमार शर्मा, नेवालाल महतो, टिकेश्वर यादव, मुकेश कुमार पटेल, सुरेंद्र बेदिया, विजय कुमार महतो, सूरज करमाली, अरुण कुमार, संजय बेदिया, अमर करमाली, बनती मुंडा, एस बेदिया, कुलेश्वर महतो, गुड़िया कुमारी, गीता कुमारी, तारा कुमारी, अंजनी कुमारी, मनोरम देवी, सुमित्रा देवी, शिवानी कुमारी, ललित कुमारी, गायत्री कुमारी, आशा कुमारी, अनिता, लीला कुमारी, प्रतिमा कुमारी, भारती कुमारी, मोनिका कुमारी, विनीत भारती, बरखा देवी माैजूद थे.

Next Article

Exit mobile version