आकर्षक बनेगा प्राचीन शिव मंदिर

भगवान शिव की पूजा से ही गांव में आयेगी खुशहाली चितरपुर : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर बुधवार को शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि पार्षद गोपाल चौधरी, पार्षद पवन कुमार शर्मा ने पूजा – अर्चना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 21, 2018 5:53 AM

भगवान शिव की पूजा से ही गांव में आयेगी खुशहाली

चितरपुर : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मारंगमरचा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुनर्निर्माण को लेकर बुधवार को शिलान्यास समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि पार्षद गोपाल चौधरी, पार्षद पवन कुमार शर्मा ने पूजा – अर्चना कर इसकी आधारशिला रखी. मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि यह प्राचीन मंदिर आस – पास क्षेत्र के लिए आस्था का केंद्र है. इस मंदिर को आकर्षक बनाया जायेगा. आज से संकल्प लेकर मंदिर निर्माण कार्य शुरू करना होगा. विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि भगवान शिव की पूजा से ही गांव में खुशहाली व किसानों के खेतों में हरियाली आयेगी.
कार्यक्रम को समिति के अध्यक्ष संतोष महतो व पूर्व डीडीओ उमेश राम दास ने संबोधित किया. इससे पूर्व, अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन बढ़न राम करमाली ने किया. मौके पर मुखिया डोमन महतो, पंसस बालदेव महतो, दिवाकर महतो, संतोष महतो, सिकंदर महतो, नागेश्वर महतो, विजय महतो, बाबूराम महतो, मुकेश कालिंदी, हेमंत कुमार, सुभाष कुमार, निरंजन महतो, संजय कुमार, शिखा देवी, रीता देवी, रानी देवी, बसंती देवी, विक्की कुमार, उपेंद्र महतो, जगेश्वर प्रजापति, जलेश्वर महतो, जगदेव राम, शोभा देवी,पार्वती देवी, सीमा कुमारी, गुड़िया कुमारी, जूही कुमारी, कैलाश महतो, मदन महतो शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version