नयानगर (बरकाकाना) : बरकाकाना गोमो रूट पर लगातार रेलवे वैगन से कोयला चोरी की शिकायत को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व बरकाकाना आरपीएफ निरीक्षक आरआर कश्यप ने किया. इस दौरान जगेश्वर विहार व दनिया स्टेशनों के बीच छापामारी दल ने रेलवे वैगन से कोयला उतारते मनोज रविदास (पिता दसई रविदास) डाका साड़म निवासी को धर दबोचा.
पूछताछ में उसने बताया कि इस क्षेत्र से टपाया गया कोयला डाका साड़म की फैक्टरी में सप्लाई की जाती है. उक्त युवक को रेलवे एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया. वहीं, अन्य 15 अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है. छापामारी अभियान में सीआइबी अरुण राम, एसआइ एसपी सिंह सहित जवान शामिल थे.