गोला : युवती भगाने के मामले में बाघाकुदर निवासी पिंटू करमाली को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. जबकि युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि युवती के पिता ने पिंटू पर नाबालिग पुत्री को भगाने का आरोप लगाया था. इस संबंध में गोला थाना में मामला दर्ज कराया गया था. बताते चले कि पिंटू और युवती गोला थाना में आत्मसमर्पण किया था. पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
उधर, युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2010 से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा है. घरवाले जबरन उसकी शादी दूसरे के साथ करना चाह रहे थे. इसके कारण वह पिंटू के पास भाग गयी थी. हालांकि युवती द्वारा न्यायालय में बयान देने के बाद ही अपहरण के मामले से परदा उठेगा.